Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।
यह पेज पंचायतीराज "panchaytiraj" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।
""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
101-प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस................ को मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73 वां संविधान) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है ।
प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है। पंचायती राज व्यवस्था का उद्याटन पंचायती जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 को नागौर राजस्थान में किया था।
102- पंचायती राज को पहली बार 2 अक्टूबर,1959 को........... जिले में पेश किया गया था।
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
103- हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई?
संविधान के भाग (9) में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है। संविधान के भाग 9 के तहत अनुच्छेद 243 (ख) में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक राज्य में ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तर पर इस भाग के उपबंधों के अनुसार पंचायतों का गठन किया जाएगा।
104- निम्न में से क्या पंचायतीराज संस्था नहीं है?
पंचायती राजव्यवस्था त्री-स्तरीय शासन की व्यवस्था करती है, जिनमें शामिल हैं- ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत व जिला स्तर पर जिला पंचायत। न्याय पंचायत भारत में ग्राम स्तर पर विवाद समाधान की एक प्रणाली है। अतः ग्राम सहकारी संस्था पंचायती राज संस्था नहीं है।
105-भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 ख के अधीन गठित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्व- सरकार की संस्था कौन-सी है?
बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के आधार पर पंचायती राज के त्रिस्तरीय ढांचे का प्रावधान किया गया है। अनुच्छेद 243 ख में पंचायतों के गठन संबंधी प्रावधान किया गया है, जिसमें उल्लिखित है कि प्रत्येक राज्य में ग्राम मध्यवर्ती और जिला स्तर पर इस भाग के उपबंधों के अनुसार पंचायतों का गठन किया जाएगा अर्थात् ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद के गठन की व्यवस्था की गई है।
106- इनमें से कौन-सा भारत में पंचायती राज की तीन स्तरीय प्रणाली में एक स्तर नहीं है?
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
107- ग्राम पंचायत तंत्र के तीन स्तर होते हैं। ब्लॉक स्तर पर............होता है।
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
108-किस समिति ने त्रि- स्तरीय पंचायत प्रणाली की अनुशंसा की?
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
109-किस समिति के कार्य ने पूरे देश में पंचायती राज संस्थाओं के प्रारंभ के लिए मंच स्थापित किया?
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
110-एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
0 comments:
Post a Comment