Wednesday, 1 April 2020

Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / and parliament quiz / Hindi tick mark question / 2020

parliament




Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज संसद (parliament) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।



 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""

11- लोक सभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और कितनी अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित हैं?




... Answer is D)
वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद लोक सभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातिके प्रतिनिधियों के लिए क्रमशः 84 एवं 47 सीटें आरक्षित हैं, जिससे दोनों को मिलाकर आरक्षित सीटों की संख्या 131 होती है, जबकि वर्ष 2008 के परिसीमन से पहले संसद में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए क्रमशः 79 सीट एवं 41 सीट आरक्षित थीं।



12- भारत विश्व का विशालतम लोकतांत्रिक प्रजातंत्र है। इसकी प्रथम लोक सभा कब आयोजित की गई थी?




... Answer is C)
भारत की प्रथम लोक सभा बैठक 13 मई 1952 को आयोजित की गई थी, जबकि प्रथम निर्वाचित लोक सभा 17 अप्रैल 1952 को अस्तित्व में आई थी।



13- लोक सभा में सदस्यों द्वारा निजी विधेयक पेश करने की सूचना अवधि क्या है?




... Answer is A )
लोक सभा में सदस्यों द्वारा निजी विधेयक पेश करने की न्यूनतम सूचना अवधि एक माह की होती है।



14- भारतीय संसद में मंत्रिमंडल के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए न्यूनतम........... सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है।




... Answer is D)
भारतीय संसद में मंत्रिमंडल के विरूध्द अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है।



15- संविधान द्वारा विचार की गई लोक सभा की अधिकतम ताकत क्या है।




... Answer is C)
भारतीय संविधान के अनुसार, लोक सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 हो सकती है। इनमें से अधिकतम 530 सदस्य राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों से व 20 सदस्य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित किए जा सकते हैं तथा 2 सदस्यों ( आंग्ल- भारतीय समुदाय के ) का मनोनयन राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है। वर्तमान में लोक सभा सदस्यों की संख्या 545 है।



16- वर्तमान में ................ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस संख्या में 1971 से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।




... Answer is A )
वर्तमान में लोक सभा के 543 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यह संख्या 1971 से चली आ रही है। 84 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2001 के तहत अनुच्छेद 82 और 170( 3) में संशोधन कर इसे वर्ष 2026 तक अपरिवर्तित कर दिया गया।



17- लोक सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?




... Answer is D )
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 83(2) के अनुसार, लोक सभा के सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है। लोक सभा और राज्य सभा तथा राष्ट्रपति को मिलाकर संसद बनती है। लोक सभा निम्न सदन होता है।



18- लोक सभा के पहले स्पीकर कौन थे?




... Answer is A )
लोक सभा के पहले उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम अय्यंगर थे, जो 30 मई, 1952 से 7 मार्च तक पदासीन रहे। लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष जी. वी. मावलंकर थे, जो 15 मई 1952 से 27 फरवरी 1956 तक पदासीन रहे थे। वे अपनी मृत्यु 27 फरवरी, 1956 तक इस पद पर रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्य में एम. अनंतशयनम अय्यंगर लोक सभा के अध्यक्ष रहे।



19- राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?




... Answer is C )
राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 30 वर्ष है, जबकि लोक सभा सदस्य बनने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष नर्धारित है।



20- भारत में निम्न में से किस लोक सभा अध्यक्ष का कुल कार्यकाल सर्वाधिक रहा है?




... Answer is C )
भारत में लोक सभा अध्यक्ष में सर्वाधिक लंबा कार्यकाल डा. बलराम जाखड़ का था। वे 22 जनवरी, 1980 से 18 दिसंबर, 1989 तक अध्यक्ष के रूप में पीठासीन रहे। उन्होंने सातवीं और आठवीं लोक सभा के दौरान इसके अध्यक्षता की। 16 वीं (2014-19) लोक सभ अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन थीं। 17 वीं लोक सभा के अ्ध्यक्ष ओम बिड़ला हैं। 

teacher.net

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment