Thursday, 9 April 2020

Current affairs in hindi Quiz today 9 April 2020 / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / current affairs in hindi / Hindi tick mark question / 9 April 2020

यह पेज "current affairs in Hindi 9 April 2020" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।


Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे। 

 यह पेज  "current affairs in Hindi  9April 2020" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।


 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे  Current affairs in Hindi QuiZ का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।


131- हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट और भूंकम्प की चेतावनी देने वाले सैटेलाइट को लांच किया है?




... Answer is C )
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप के शुरुआती चेतावनी संकेत देने वाले एक नए सैटेलाइट को लांच किया है.



132- हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid-19 संकट से निपटने के लिए 5T प्लान की घोषणा की है?




... Answer is C )
कोरोना वायरस से जंग में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना से जंग के लिए 5 टी प्लान शुरू किया है सरकार दिल्ली के 1 लाख लोगों का रैपिड कोरोना टेस्ट करवाएगी. यही नहीं, सरकार ने तो 30 हजार मरीजों के लिए दिल्ली में पूरा इंतजाम कर रखा है.



133- हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने होम क्वारिंटीन लोगों के लिए रक्षा सर्व ऐप विकसित किया है?




... Answer is D )
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया रक्षा सर्व एप, बाहर निकले तो लोकेशन ट्रेस करेगी पुलिस कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस अलर्ट है



134-हाल ही में किसने मेगा ऑनलाइन चैलेंज समाधान की शुरूआत की है?




... Answer is B )
एमएचआरडी, एआईसीटीई ने छात्रों को नवाचार "innovation"करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए मेगा ऑनलाइन चुनौती 'सामाधन' की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 7 अप्रैल, 2020 से शुरू होंगे।



135-हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने FIR की होम डिलीवरी शुरू की है?




... Answer is B )
मध्यप्रदेश की पुलिस ने शुरू की FIR की होम डिलीवरी, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के घरों में भेज रहे हैं FIR



136-हाल ही में किस कंपनी के CEO ने Covid-19 महामारी से निपटने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है?




... Answer is B )
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी Covid-19 से लड़ने के लिए 1 अरब डॉलर डोनेट कर रहे हैं।



137-हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी की दर बढ़कर कितने प्रतिशत हो गयी है?




... Answer is C )
बेरोजगारों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख से बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख हो गयी है. 23 प्रतिशत से अधिक की बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. अमेरिका में मार्च के महीने में फरवरी के 3 प्रतिशत की तुलना में 17 प्रतिशत हो गयी लेकिन भारत में 23 प्रतिशत हो गयी.



138-हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाहर फसे हुए अपने नागरिकों को 2000 रूपये देने की घोषणा की है?




... Answer is B )
मणिपुर राज्य सरकार ने बाहर फसे हुए अपने नागरिकों को 2000 रूपये देने की घोषणा की है।



139-हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस नाम से Covid-19 के लिए सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है?




... Answer is B )
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय रेलवे ने बेहद सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है, जो इस सस्ते वेंटिलेटर को 'जीवन' नाम दिया गया है और इसे कपूरथला रेल डिब्बा कारखाना ने विकसित किया है।



140-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को हीरो टू एनिमल्स अवार्ड से सम्मानित किया है?




... Answer is C )
हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 
एनिमल्स अवार्ड  से सम्मानित किया गया है सीएम पटनायक के प्रयासों का सम्मान  किया ।, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने पटनायक के लिए 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' की घोषणा की।

teacher.net

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment