Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।
यह पेज मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है
""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
21- वर्तमान में भारत में मौलिक अधिकारों की कुल संख्या कितनी हैं?
मूल संविधान में सात मौलिक अधिकार थे परन्तु वर्तमान में छः ही मौलिक अधिकार हैं| संपत्ति के अधिकार को 1978 में 44वें संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार से हटा दिया गया है।
22- भीम राव अम्बेडकर नें संविधान की आत्मा किसे कहा है।
भीम राव अम्बेडकर ने मौलिक अधिकार को संविधान की आत्मा कहा है।
23- कौन-सा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है।
भारतीय संविधान के भाग-3 में मूल अधिकार के अंतर्गत संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार(अनुच्छेद 29 एवं 30 के तहत ) में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का प्रावधान है।
24- संविधान के किस भाग से मौलिक अधिकारों का संबंध है?
संविधान के भाग ३ में सन्निहित अनुच्छेद १२ से ३५ मौलिक अधिकारों के संबंध में है
25- मौलिक अधिकार किस देश से लिया गया है?
मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका से लिया गया है, अफ्रिका से संविधान संशोधन लिया गया है, रूस से हमारे देश के मूल कर्तव्य लिए गये हैं, कनाडा से संघीय प्रणाली ली गयी है।
26- संपत्ति का अधिकार को किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकार से हटा दिया गया है।
संविधान द्वारा मूल रूप से सात मूल अधिकार प्रदान किए गए थे- समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धर्म, संस्कृति एवं शिक्षा की स्वतंत्रता का अधिकार, संपत्ति का अधिकार तथा संवैधानिक उपचारों का अधिकार। जिसमें से संपत्ति के अधिकार को 1978 में 44वें संशोधन द्वारा संविधान के तृतीय भाग से हटा दिया गया था
27- समता का अधिकार किस देश से लिया गया है?
समता का अधिकार (समानता का अधिकार) इंग्लैंड से लिया गया। अनुच्छेद 14 से 18 के अंतर्गत निम्न अधिकार कानून के समक्ष समानता बिट्रेन के संविधान से उद्धृत है।
28- मौलिक अधिकार का संरक्षक कौन होता है?
भारत में मौलिक अधिकारों का संरक्षण सर्वोच्च न्यायालय (SUPREME COURT ) द्वारा किया जाता है।
29- मौलिक अधिकार का संशोधन कौन कर सकता है?
मौलिक अधिकारों में संशोधन हो सकता है यह भारत के संसद द्वारा किया जाता है। मौलिक अधिकारों का निलंबन राष्ट्रपति कर सकता है।
30- संवैधानिक उपचारों का अधिकार के तहत आता है।
संवैधानिक उपचारों का अधिकार, मौलिक अधिकार के तहत आता है। मौलिक अधिकारों के अंतर्गत अनुच्छेद 32 में ही संवैधानिक उपचारों का उल्लेख है।
0 comments:
Post a Comment