Thursday, 2 April 2020

Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / and (Fundamental duties & Directive principles) quiz / Hindi tick mark question / 2020


 Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज मूल अधिकार एवं राज्य के नीति निदेशक तत्व(Fundamental duties & Directive principles) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है


 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""

31- भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्य किस देश से लिया गया है?




... Answer is C )
मूल कर्तव्य रूस से लिया गया है, अफ्रिका से संविधान संसोधन, कानाडा से संघीय प्रणाली, तथा अमेरिका से मूल अधिकार तथा न्याय की व्यवस्था लिया गया है।



32-भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य का वर्णन किस भाग में किया गया है।




... Answer is A )
भारतीय संविधान के भाग 4(क) के अनुच्छेद 51 (क) में ग्यारह मूल कर्तव्य दिए गए हैं।



33- भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य दिए गए हैं?




... Answer is D )
86 वें संविधान संशोधन, 2002 के द्वारा प्रत्येक माता- पिता अथवा संरक्षक द्वरा 6 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करवाना 11 वें मूल कर्तव्य के रूप में जोड़ा गया ।



34- निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्मव्यों से संबंधित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?




... Answer is B)
स्वर्ण सिंह समिति की संस्तुति पर 42 वें संविधान संशोधन, 1976 के द्वारा भारतीय संविधान के भाग 4 क के तहत अनुच्छेद 51 क को जोड़कर उसके अंतर्गत मूल कर्तव्यों का प्रावधान किया गया। बलबंत राय मेहता समिति की संस्तुति पर त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था बनाई गई।



35- निम्नलिखित में से कौन सी समिति ने मूल कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया?




... Answer is B)
उपर्युक्त प्रश्न की व्यख्या देखें।



36-राज्य के निति निदेशक सिद्धान्त किस देश से लिए गये?




... Answer is A)
राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त आयरलैंड से लिया गया है, अफ्रिका से संविधान संसोधन, कानाडा से संघीय प्रणाली, तथा अमेरिका से मूल अधिकार तथा न्याय की व्यवस्था लिया गया है।



37- राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त का उल्लेख भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?




... Answer is D)
राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त का उल्लेख भारतीय संविधान के 4 भाग के अनुच्छेद 36-51 में किया गया है।



38- जीवन स्तर ऊंचा उठाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार का उल्लेख राज निति सिद्धान्त के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है




... Answer is D )
अनुच्छेद 47 जीवन स्तर ऊंचा उठाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नशीले पेय और दवाओं के सेवन पर रोक लगाने की प्रतिबद्धता राज्य को सौंपी गई है।



39- अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन हेतु प्रयास करने चाहिएं यह राज निति सिद्धान्त के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है




... Answer is C )
अनुच्छेद 51 के अनुसार, राज्य को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन हेतु प्रयास करने चाहिएं



40- भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्न्लिखित में से कौन एक मौलिक कर्तव्य नहीं है




... Answer is A)
भारतीय संविधान के अंतर्गत लोक चुनावों में वोट डालना मौलिक कर्तव्य नहीं है।

teacher.net

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment