Sunday 5 April 2020

Latest Governor गवर्नर / राज्यपाल / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / Governor गवर्नर / राज्यपाल quiz / Hindi tick mark question / 2020

यह पेज राज्यपाल ( Governor) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।


Hindi current affairs and Hindi G.k. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज राज्यपाल ( Governor) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।

 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""

81-प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?




... Answer is A )
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 में उल्लेखित है कि प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होना चाहिए, एक राज्यपाल एक या एक से अधिक राज्य का राज्यपाल हो सकता है।



82- किसी भी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति किसके द्वारा किया जाता है?




... Answer is C )
किसी भी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है, इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 155 में किया गया है।



83- किसी भी राज्य के राज्यपाल बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?




... Answer is C )
किसी भी राज्य के राज्यपाल बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।



84- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यों के राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?




... Answer is C )
भारत के संविधान के अनुच्छेद 213 में विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल के अध्यादेश जारी करने की शक्ति का उल्लेख है। यह अनुच्छेद 213 राज्यपाल की विधायी शक्ति से संबंधित है, जबकि अनुच्छेद 123 में संसद के विश्रांतिकाल में राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति का उल्लेख है। अनुच्छेद 211 में उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश के कर्तव्य निर्वहन अथवा आचरण के विषय में राज्य विधानमंडल में कोई चर्चा न करने तथा अनुच्छेद 212 में न्यायालयों द्वारा विधानमंडल की कार्यवाहियों की जांच न किए जाने के उल्लेख है।



85- -------को विधानसभा का सत्रावसान करने की शक्ति होती है।




... Answer is A )
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174 के अनुसार, विधानसभा का सत्र आहुत, सत्रावसान और विघटन करने की शक्ति राज्यपाल में निहित होती है।



86- सत्र की अंतिम बैठक और आगमी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच कितने माह से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?




... Answer is C )
सत्र की अंतिम बैठक और आगमी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए, विधानसभा के प्रत्येक सत्र की प्रथम बैठक राष्ट्रगान से प्रारम्भ होती है, और सत्र की अंतिम बैठक राष्ट्रगीत से समाप्त होती है।



87- भारत के संविधान में निम्न में से किसके विरूद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है?




... Answer is B )
भारत के संविधान में राज्य के राज्यपल के विरूद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 61 में राष्ट्रपति, अनुच्छेद 67(ख) में उपराष्ट्रपति तथा अनुच्छेद 124 (4) में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के विरूद्ध अभियोग चलाने के प्रावधान का उल्लेख है।



88-राज्यपाल की नियुक्ति कितने वर्षों के लिए होती है?




... Answer is A )
राज्यपाल की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होती है, परन्तु यह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।



89- स्वतंत्रभारत के प्रथम भारतीय राज्यपाल कौन थे?




... Answer is A )
स्वतंत्रभारत के प्रथम भारतीय राज्यपाल राजागोपालाचारी थे,



90- स्वतंत्रभारत की प्रथम भारतीय महिला राज्यपाल कौन थीं?




... Answer is )
स्वतंत्रभारत की प्रथम भारतीय महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू थीं ये सन् 1947 से 1949 तक राज्यपाल रहीं थीं।

teacher.net

Author & Editor

Has laoreet percipitur ad. Vide interesset in mei, no his legimus verterem. Et nostrum imperdiet appellantur usu, mnesarchum referrentur id vim.

0 comments:

Post a Comment