Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।
यह पेज राष्ट्रपति (president) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है
""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
51- भारत के राष्ट्रपति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
भारतीय संविधान के भारत के राष्ट्रपति की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
52- भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग कौन-सी सदन लगा सकती है?
भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग अनुच्छेद 61 के आधार पर दोनों सदन लगा सकती हैं।
53-नीलम संजीव रेड्डी भारत के.......................राष्ट्रपति थे।
नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठें राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक रहा। वे भारत के पहले गैर कंग्रेसी राष्ट्रपति थे। ये भारत के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जो निर्वोरध निर्वाचित हुए।
54- भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रपति निर्विरोध निर्वाचित हुआ था?
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।
55-भारत के राष्ट्रपति द्वारा चरित्र को बदले बिना, सजा की मात्रा को कम करना अनुच्छेद 72 को ....................... कहा जाता है।
संविधान का 72 अनुच्छेद राष्ट्रपति को यह न्यायिक शक्तियां प्रदान करता है कि वह किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, विराम अथवा दंडादेश के निलंबन कर सके भारत के राष्ट्रपति द्वारा चरित्र को बदले बिना, सजा मात्रा कम कर सकता है।
56- एक मात्र राष्ट्रपति जा भारत के 2 बार राष्ट्रपति बनें।
राजेन्द्र प्रसाद एक मात्र राष्ट्रपति जो 2 बार भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुने गये।
57-राष्ट्रपति पर लागाया जाने वाला महाभियोग किस देश से लिया गया है?
भारत के राष्ट्रपति पर लगाया जनाने वाला महाभियोग प्रणाली अमेरिका से प्रेरित है।
58-राष्ट्रपति आपातकाल लागू कर सकता है, यह भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है?
अनुच्छेद 352 के तहत पूरे देश में राष्ट्रपति, राष्ट्रीय आपातकाल लागू करता है। यह अब तक तीन बार लागू कर चुका है।
59- किस अनुच्छेद के अंर्तगत उल्लेख है कि राष्ट्रपति दुबारा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर सकता है?
अनुच्छेद 57 के तहत राष्ट्रपति दोबारा चुनाव लड़ने के लिये दावेदारी कर सकता है। इसकी आयु सीमा निर्धारित नहीं होगी जब तक वह मानसिक और शारिरिक रूप से सही है तब तक वह चुनाव लड़ सकता है।
60-राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?
अनुच्छेद 56 के तहत राष्ट्रपति को शपथ मुख्य न्यायाधिश के सामने दिलायी जाती है, एवं राष्ट्रपति का कार्यकाल शपथ ग्रहण से 5 वर्ष का होता है।
0 comments:
Post a Comment