Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अन्तर्गत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोंनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होगा।
उपराष्ट्रपति राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है, जिसे राज्य सभा ने बहुमत से पारित किया हो और जिससे लोक सभा सहमत हो। किन्तु ऐसा कोई संकल्प तब तक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तुत करने के अशय की सूचना कम से कम 14 दिन पूर्व न दे दी गई हो।
राज्य सभा के वर्तमान पदेन अध्यक्ष (सभापति) उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू हैं। 5 अगस्त, 2017 को हुए चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके वे भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
अनुच्छेद 63 के तहत उपराष्ट्रपति का पद भारतीय संविधान में शामिल किया गया है।
अनुच्छेद 64 के तहत कहा गया है कि, उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभा पति होता है।
अनुच्छेद 67 में उल्लेखित है कि उपराष्ट्रपति अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौपेगा।
उपराष्ट्रपति के चुनावी उम्मीदवार सदस्य की योग्याता निम्न होनी चाहिए, उसकी उम्र 35 वर्ष हो तथा वह राज्यसभा में चुने जाने की योग्यता रखता हो य लोकसभा से परन्तु वह राज्यसभा का सदस्य नहीं होगा।
अनुच्छेद 69 के तहत वह राष्ट्रपति के समक्ष शपथ ग्रहण करेगा यदि राष्ट्रपति नहीं है, तो उसके द्वारा नियुक्त किसी समक्ष व्यक्ति के समक्ष शपथ ग्रहण करेगा।
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डां राधाकृष्णन थे।
भारत के एक मात्र ऐसे उपराष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई, कृष्णकांत ( 1997) थे।
यह पेज उपराष्ट्रपति (vice-president) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है
""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
61- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अन्तर्गत उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोंनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगा और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होगा।
62- उपराष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में किसके पास है?
उपराष्ट्रपति राज्य सभा के ऐसे संकल्प द्वारा पद से हटाया जा सकता है, जिसे राज्य सभा ने बहुमत से पारित किया हो और जिससे लोक सभा सहमत हो। किन्तु ऐसा कोई संकल्प तब तक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है जब तक कि उस संकल्प को प्रस्तुत करने के अशय की सूचना कम से कम 14 दिन पूर्व न दे दी गई हो।
63- अगस्त, 2018 से राज्य सभा के अध्यक्ष कौन हैं?
राज्य सभा के वर्तमान पदेन अध्यक्ष (सभापति) उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू हैं। 5 अगस्त, 2017 को हुए चुनाव में गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके वे भारत के 13 वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
64- किस अनुच्छेद के अन्तर्गत यह कहा गया है कि भारत का उपराष्ट्रपति होना आवश्यक है?
अनुच्छेद 63 के तहत उपराष्ट्रपति का पद भारतीय संविधान में शामिल किया गया है।
उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है, किस अनुच्छेद में कहा गया है?
अनुच्छेद 64 के तहत कहा गया है कि, उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभा पति होता है।
66- उपराष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको सौंपता है?
अनुच्छेद 67 में उल्लेखित है कि उपराष्ट्रपति अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौपेगा।
67- यदि कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति बनना चाहता है तो उसकी न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
उपराष्ट्रपति के चुनावी उम्मीदवार सदस्य की योग्याता निम्न होनी चाहिए, उसकी उम्र 35 वर्ष हो तथा वह राज्यसभा में चुने जाने की योग्यता रखता हो य लोकसभा से परन्तु वह राज्यसभा का सदस्य नहीं होगा।
68- उपराष्ट्रपति किसके समक्ष शपथ ग्रहण करता है?
अनुच्छेद 69 के तहत वह राष्ट्रपति के समक्ष शपथ ग्रहण करेगा यदि राष्ट्रपति नहीं है, तो उसके द्वारा नियुक्त किसी समक्ष व्यक्ति के समक्ष शपथ ग्रहण करेगा।
69-भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डां राधाकृष्णन थे।
70- भारत के एक मात्रा ऐसे उपराष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई।
भारत के एक मात्र ऐसे उपराष्ट्रपति जिनकी कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई, कृष्णकांत ( 1997) थे।
0 comments:
Post a Comment