Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होग

Latest Posts

Monday, 29 May 2023

Opposition Boycotts Inauguration of New Parliament Building by PM Narendra Modi

teacher.net

   Opposition Boycotts Inauguration of

 New Parliament Building by PM Narendra Modi


The inauguration of India's new Parliament building by Prime Minister Narendra Modi was marred by the conspicuous absence of opposition leaders. The event, held on May 29, 2023, marked a significant milestone in the nation's democratic history, yet it became a subject of controversy as key political figures chose to boycott the ceremony. The move by the opposition parties to abstain from the inauguration highlights the deepening divide and political discord within the country's political landscape.


1. Background:

The construction of a new Parliament building was initiated with the aim of accommodating the evolving needs of India's growing democracy. This ambitious project sought to provide modern facilities and enhanced infrastructure to lawmakers, reinforcing the symbolic importance of democratic governance. The event was anticipated to be a significant moment of unity and celebration for the nation.


2. Opposition Boycott:

However, the significance of the inauguration was overshadowed by the notable absence of prominent opposition leaders. Citing various reasons, opposition parties collectively decided to boycott the event, presenting a display of political dissent. The absence of political heavyweights from the opposition ranks underscored the widening ideological chasm and strained relationships between the ruling party and its adversaries.


3. Dissent and Discord:

The opposition's decision to boycott the ceremony reveals the deepening political polarization in India. Discontent over various issues, including the handling of the economy, social policies, and perceived erosion of democratic principles, has strained the relationship between the ruling party and its counterparts. The absence of opposition leaders at such a significant national event reflects a widening gap in dialogue and cooperation, potentially impeding the smooth functioning of democratic institutions.


4. Government's Response:

The government, led by Prime Minister Narendra Modi, expressed disappointment over the opposition's boycott. In his address during the inauguration, the Prime Minister emphasized the importance of inclusive governance and urged all political parties to set aside differences for the greater benefit of the nation. The government's response indicated a desire for dialogue and reconciliation, emphasizing the need for bipartisan collaboration to address pressing national challenges.


5. Implications for Democracy:

The opposition's decision to boycott the inauguration raises concerns about the health of India's democratic institutions. Constructive engagement, debate, and dissent play a vital role in shaping public policies and ensuring accountability. The absence of such engagement at a crucial event like the inauguration of a new Parliament building undermines the democratic process and the principles of pluralism.


6. Future Prospects:

The boycott of the new Parliament Building's inauguration sets the stage for intensified political confrontations in the foreseeable future. Rebuilding trust and fostering a conducive environment for bipartisan cooperation will be essential to bridge the existing divide. A renewed commitment to constructive dialogue, respect for differing viewpoints, and the pursuit of common national goals will be crucial in addressing the challenges that lie ahead for India.


Conclusion:

The absence of opposition leaders at the inauguration of India's new Parliament building by Prime Minister Narendra Modi underscores the growing political discord within the country. The boycott highlights the need for constructive dialogue and bipartisan collaboration to strengthen India's democratic institutions. It is imperative for political leaders to rise above ideological differences and work collectively toward the betterment of the nation. The future of India's democracy rests on the ability to find common ground and foster a spirit of unity amidst diversity.

Thursday, 9 April 2020

Current affairs in hindi Quiz today 9 April 2020 / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / current affairs in hindi / Hindi tick mark question / 9 April 2020

teacher.net

Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे। 

 यह पेज  "current affairs in Hindi  9April 2020" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।


 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे  Current affairs in Hindi QuiZ का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।


131- हाल ही में किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने ज्वालामुखी विस्फोट और भूंकम्प की चेतावनी देने वाले सैटेलाइट को लांच किया है?




... Answer is C )
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप के शुरुआती चेतावनी संकेत देने वाले एक नए सैटेलाइट को लांच किया है.



132- हाल ही में किस राज्य सरकार ने Covid-19 संकट से निपटने के लिए 5T प्लान की घोषणा की है?




... Answer is C )
कोरोना वायरस से जंग में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना से जंग के लिए 5 टी प्लान शुरू किया है सरकार दिल्ली के 1 लाख लोगों का रैपिड कोरोना टेस्ट करवाएगी. यही नहीं, सरकार ने तो 30 हजार मरीजों के लिए दिल्ली में पूरा इंतजाम कर रखा है.



133- हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने होम क्वारिंटीन लोगों के लिए रक्षा सर्व ऐप विकसित किया है?




... Answer is D )
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया रक्षा सर्व एप, बाहर निकले तो लोकेशन ट्रेस करेगी पुलिस कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस अलर्ट है



134-हाल ही में किसने मेगा ऑनलाइन चैलेंज समाधान की शुरूआत की है?




... Answer is B )
एमएचआरडी, एआईसीटीई ने छात्रों को नवाचार "innovation"करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए मेगा ऑनलाइन चुनौती 'सामाधन' की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 7 अप्रैल, 2020 से शुरू होंगे।



135-हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने FIR की होम डिलीवरी शुरू की है?




... Answer is B )
मध्यप्रदेश की पुलिस ने शुरू की FIR की होम डिलीवरी, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के घरों में भेज रहे हैं FIR



136-हाल ही में किस कंपनी के CEO ने Covid-19 महामारी से निपटने के लिए 1 बिलियन डॉलर देने की घोषणा की है?




... Answer is B )
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी Covid-19 से लड़ने के लिए 1 अरब डॉलर डोनेट कर रहे हैं।



137-हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी की दर बढ़कर कितने प्रतिशत हो गयी है?




... Answer is C )
बेरोजगारों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख से बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख हो गयी है. 23 प्रतिशत से अधिक की बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. अमेरिका में मार्च के महीने में फरवरी के 3 प्रतिशत की तुलना में 17 प्रतिशत हो गयी लेकिन भारत में 23 प्रतिशत हो गयी.



138-हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाहर फसे हुए अपने नागरिकों को 2000 रूपये देने की घोषणा की है?




... Answer is B )
मणिपुर राज्य सरकार ने बाहर फसे हुए अपने नागरिकों को 2000 रूपये देने की घोषणा की है।



139-हाल ही में भारतीय रेलवे ने किस नाम से Covid-19 के लिए सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है?




... Answer is B )
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय रेलवे ने बेहद सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है, जो इस सस्ते वेंटिलेटर को 'जीवन' नाम दिया गया है और इसे कपूरथला रेल डिब्बा कारखाना ने विकसित किया है।



140-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को हीरो टू एनिमल्स अवार्ड से सम्मानित किया है?




... Answer is C )
हाल ही में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 
एनिमल्स अवार्ड  से सम्मानित किया गया है सीएम पटनायक के प्रयासों का सम्मान  किया ।, पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने पटनायक के लिए 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' की घोषणा की।

Wednesday, 8 April 2020

Current affairs in hindi Quiz 8 April 2020 / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / current affairs in hindi / Hindi tick mark question / 8 April 2020

teacher.net



 Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे। 

 यह पेज  "current affairs in Hindi  8 April 2020" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।


 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे  Current affairs in Hindi QuiZ का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।






121- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया है?


... Answer is c )
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 196 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी। इसी लिए प्रत्येक साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।



122- हाल ही में किस राज्य सरकार ने वाक इन सैम्पल कियोस्क स्थापित किये हैं?

... Answer is B )
केरल के एर्नाकुलम जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए वॉक-इन सैंपल कियोस्क (WISK) बनाया गया है। इसमें बेहद आसान तरीके से सैंपल लिए जाते हैं और ये सस्ता भी है।



123- हाल ही में Nasscom के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

... Answer is C )
  इंफोसिस के COO प्रवीण राव बने नासकॉम के अध्यक्ष, रेखा मेनन बनीं उपाध्यक्ष आईटी उद्योग की संस्था नासकॉम ने सोमवार को कहा कि उसने इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) यूबी प्रवीण राय को 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है।



124- हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को 1000 रूपये दने की घोषणा की है?

... Answer is B )
देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने गावं लौट रहे प्रवासी मजदूर. केंद्र सरकार से किसी भी प्रशासनिक सहायता के बिना श्रमिकों ने शहर छोड़ना शुरू कर दिया । इन परिस्थितियों में उनकी सहयता करने के लिए बिहार राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को 1000 रूपये देने की घोषणा की है।



125-हाल ही में डोपिंग की वजह से किस देश के वेटलिफ्टरों पर ओलंपिक 2020 में बेन लगा है?

... Answer is C )
थाईलैंड और मलेशिया के भारोत्तोलकों को डोपिंग उल्लंघनों के कारण 2020 टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। टोक्यो ओलम्पिक को कोरोना वायरस के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।



126- हाल ही में NASA ने कब तक चाँद पर मानवीय बेस कैंप स्थापित करनें की घोषणा की है?

... Answer is B )
नासा (NASA) ने अमरीकी सरकार को अपनी योजना पेश की है। हाल ही में नासा ने चांद पर अपने बेस कैंप (Base Camp) के लिए मानव है जिसका लक्ष्य मनुष्य को 2024 तक चांद पर पहुंचाना है



127-हाल ही में DRDO ने कहाँ फुल बॉडी सैनिटाइजिंग रूप डिजाइन किया है?

... Answer is C )
डीआरडीओ (DRDO) के अहमदनगर के वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने ये पोर्टबल सिस्टम तैयार किया है, जिसमें एक बार में एक ही आदमी सेनेटाइज हो सकता है।



128-हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रील का निधन हुआ है?

... Answer is B )
कोरोना से संक्रमित लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल (68 साल) का रविवार की देर रात को मिस्र की राजधानी काहिरा में निधन हो गया



129-हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

... Answer is A )
विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के तौर पर अनुराग श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर रवीश कुमार थे। दिल्ली, पीटीआइ। वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाल लिया है।



130-हाल ही में Britannia ने जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए किस के साथ समझौता किया है ?

... Answer is B )
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज द्वारा उत्पादित जरुरी उत्पादों की श्रृंखला ब्रिटानिया के वितरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी। लोगों द्वारा इन जरुरी उत्पादों को वितरण केंद्रों से Dunzo द्वारा प्राप्त किया जाएगा ताकि उत्पादों की उपलब्धता के साथ-साथ सामानों की उचित हैंडलिंग सुनिश्चित की जा सके।
 

Latest Panchayatiraj Quiz पंचायतीय राज Quiz / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / Latest Panchayatiraj Quiz पंचायतीय राज Quiz quiz / Hindi tick mark question / 2020

teacher.net


Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Current affairs in Hindi and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज  पंचायतीराज  "panchaytiraj" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।

 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
111- 73वें संविधान संशोधन,1992 के द्वारा भारतीय संविधान में........शीर्षक से एक परिच्छेद 9 जोड़ा गया जो अनुच्छेद 243 से 234(o) के प्रावधान कवर करता है।




... Answer is C )
73 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा भारतीय संविधान में पंचायत शीर्षक से एक परिच्छेद 9 जोड़ा गया, जो अनुच्छेद 243 से 234(o) के प्रावधान कवर करता है। पंचायती राज लोकतांत्रिक विकेंद्रिकरण की व्यवस्था है।



112- भारत के संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने पंचायती राज को एक संवैधानिक निकाय बनाया ?




... Answer is A )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



113- भारतीय संविधान में पंचायती राज प्रणाली को वर्ष...............संशोधन में औपचारिक रूप दिया गया।




... Answer is D )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



114- भारत के संविधान का अनुच्छेद 243 निम्नलिखित में किसकी व्याख्या करता है?




... Answer is B )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



115- उत्तर प्रदेश में एक वर्ष में न्यूनतम कितनी ग्राम सभा की बैठक होनी चाहिए?




... Answer is D )
प्रत्येक ग्राम सभा की प्रतिवर्ष दो सामान्य बैठकों होगी। पहली खरीफ की बैठक, जो खरीफ की फसल कटने के तुरंत बाद आहूत होगी। दूसरी रबी की बैठक, जो रबी की फसल कटने के तुलंत बाद संपन्न होगी।



116- एक ग्राम पंचायत में ग्राम के वर्डों से चुने हुए कितने सदस्य होते हैं जिन्हें पंच कहा जाता है?




... Answer is B )
एक ग्राम पंचायत में ग्राम के वर्डों से चुने हुए 7 से 17 सदस्य होते हैं, जिन्हें पंच कहा जाता है।



117- भारत में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या है-




... Answer is D )
सितंबर,2015 में भारत में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 248280 थी, जबकि मार्च,2018 में भारत में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या लगभाग 250000 थी।



118-एक ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत पद आरक्षित होने चाहिए ?




... Answer is C )
73वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए कम से कम 33% पद आरक्षित होने चाहिए।



119- भारत में पंचायतीराज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन से थे?




... Answer is C )
भारत में पंचायतीराज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश हैं। सर्वप्रथम 2 अक्टूबर, 1959 को राजस्थान के नागौर जिले में पंचायतीराज व्यवस्था को लागू किया गया।



120-भारत की प्रथम महिला सरपंच कौन थी?




... Answer is B )
छवि राजावत भारत की पहली महिला सरपंच, जिन्होंने दी अपने गांव को एक नयी पहचान।

Monday, 6 April 2020

Latest Panchayatiraj Quiz पंचायतीय राज Quiz / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / Latest Panchayatiraj Quiz पंचायतीय राज Quiz quiz / Hindi tick mark question / 2020

teacher.net

Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज पंचायतीराज  "panchaytiraj" से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।

 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""

101-प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस................ को मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73 वां संविधान) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है ।




... Answer is B )
प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है। पंचायती राज व्यवस्था का उद्याटन पंचायती जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 को नागौर राजस्थान में किया था।



102- पंचायती राज को पहली बार 2 अक्टूबर,1959 को........... जिले में पेश किया गया था।




... Answer is C )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



103- हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई?




... Answer is A )
संविधान के भाग (9) में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है। संविधान के भाग 9 के तहत अनुच्छेद 243 (ख) में यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक राज्य में ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तर पर इस भाग के उपबंधों के अनुसार पंचायतों का गठन किया जाएगा।



104- निम्न में से क्या पंचायतीराज संस्था नहीं है?




... Answer is D )
पंचायती राजव्यवस्था त्री-स्तरीय शासन की व्यवस्था करती है, जिनमें शामिल हैं- ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत व जिला स्तर पर जिला पंचायत। न्याय पंचायत भारत में ग्राम स्तर पर विवाद समाधान की एक प्रणाली है। अतः ग्राम सहकारी संस्था पंचायती राज संस्था नहीं है।



105-भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 ख के अधीन गठित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्व- सरकार की संस्था कौन-सी है?




... Answer is B )
बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के आधार पर पंचायती राज के त्रिस्तरीय ढांचे का प्रावधान किया गया है। अनुच्छेद 243 ख में पंचायतों के गठन संबंधी प्रावधान किया गया है, जिसमें उल्लिखित है कि प्रत्येक राज्य में ग्राम मध्यवर्ती और जिला स्तर पर इस भाग के उपबंधों के अनुसार पंचायतों का गठन किया जाएगा अर्थात् ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद के गठन की व्यवस्था की गई है।



106- इनमें से कौन-सा भारत में पंचायती राज की तीन स्तरीय प्रणाली में एक स्तर नहीं है?




... Answer is D )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



107- ग्राम पंचायत तंत्र के तीन स्तर होते हैं। ब्लॉक स्तर पर............होता है।




... Answer is B )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



108-किस समिति ने त्रि- स्तरीय पंचायत प्रणाली की अनुशंसा की?




... Answer is D )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



109-किस समिति के कार्य ने पूरे देश में पंचायती राज संस्थाओं के प्रारंभ के लिए मंच स्थापित किया?




... Answer is B )
उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।



110-एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?




... Answer is A )
एक व्यक्ति के लिए पंचायत का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

Latest rajaya vidhanmandal राज्य विधानमंडल state legislature Quiz / Latest/ new Hindi current affairs / Hindi G.K. Quiz / Latest rajaya vidhanmandal राज्य विधानमंडल state legislature quiz / Hindi tick mark question / 2020

teacher.net

Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz ये प्रश्न आपके आने वाले परीक्षा में काफी मददगार साबित होगें। Hindi current affairs and Hindi G.K. Quiz आपके "सामान्य ज्ञान" को और भी बढ़ायेगे।


 यह पेज राज्य विधानमंडल  "Rajya Vidhanmadal"( state legislature) से सम्बन्धित G.K. Quiz लाया है।

 ""आप पेज के आखिर में जाकर सीधे इन प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं, एवं उनका score जान सकते हैं।""
91- भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत विधानसभा को विधान परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की इजाजत मिलती है?




... Answer is B )
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 के तहत यदि राज्य की विधानसभा के विधान परिषद के सृजन या उत्सादन के लिए संकल्प प्रस्ताव कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों की संख्या के कम से कम, दो-तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दिया है, तो संसद इसके लिए उपबंध कर सकेगी।



92- किसी विधानसभा में भारत के संविधान के अनुसार कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते हैं?




... Answer is D )
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 170 के तहत विधानसभाओं में कम से कम 60 एवं अधिक से अधिक 500 सदस्य हो सकते हैं। विधानसभा सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष होता है।



93- भारतीय राज्यों में मुद्र बिल होने के लिए एक बिल को कौन प्रमाणित करता है?




... Answer is A )
सभी धन विधेयक, वित्त विधेयकों की श्रेणी में आते हैं। / सभी धन विधेयक वित्त विधेयक होते हैं, किन्तु सभी वित्त विधेयक, धन विधेयक नहीं होते हैं। केवल वे वित्त विधेयक ही धन विधेयक होते हैं, जिनका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 110 में किया गया है। धन विधेयक को लोक सभा अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित किया जाता है, जबकि राज्य स्तर पर यह राज्य विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित होता है।



94- स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे?




... Answer is A )
स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास टण्डन थे, जो इस पद पर 31 जुलाई,1937 से 10 अगस्त,1950 तक रहे। नफीसुल हसन दूसरे तथा मदन महोन वर्मा 5वें विधानसभा अध्यक्ष थे।



95-विधान मण्डल का उच्च सदन कौन सा होता है?




... Answer is B )
विधान मण्डल का उच्च सदन विधानपरिषद् होता है।



96- विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितने वर्ष है?




... Answer is C )
विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है



97-विधानपरिषद् के प्रत्येक सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?




... Answer is B )
विधानपरिषद् के प्रत्येक सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है, किन्तु प्रति दूसरे वर्ष एक तिहाई सदस्य अवकाश ग्रहण करते हैं तथा उनके स्थान पर नवीन सदस्य निर्वाचित होते हैं।



98- विधानपरिषद् का सभापति अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है?




... Answer is C )
सभापति उपसभापतिपति को संबोधित कर एवं उपसभापति सभापति को संबोधित कर त्यागपत्र दे सकता है।



99- विधान सभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?




... Answer is A )
विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है, किन्तु विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह इससे पूर्व भी उसको विघटित कर सकता है।



100- विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितने वर्ष की है?




... Answer is B )
विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष की है

Our Team